Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकोपरखैरने में पाइपलाइन फटी, सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद

कोपरखैरने में पाइपलाइन फटी, सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद

नवी मुंबई। कोपरखैरने में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को पानी की पाइपलाइन फटने से बड़ी मात्रा में पीने का पानी बर्बाद हो गया। घटना के बाद इलाके में पानी की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाइपलाइन से तेज़ बहाव में पानी निकलता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। पानी सड़कों पर फैल गया और आसपास के पेड़-पौधे भी पूरी तरह भीग गए। हालांकि पाइपलाइन फटने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के इंजीनियर मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने और तुरंत मरम्मत शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। मरम्मत कार्य के लिए कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई बंद की जा सकती है। एनएमएमसी की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments