
रत्नागिरी। रत्नागिरी-मुंबई गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाणी पेठ के हतखंबा स्कूल के पास सोमवार रात करीब 11:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब 80 टन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ले जा रहा एक टैंकर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर 25 फुट गहरी खाई में पलट गया। टक्कर के कारण टैंकर में गंभीर रिसाव हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और विस्फोट का खतरा मंडराने लगा। हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत रत्नागिरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिसाव के कारण विस्फोट की उच्च आशंका को देखते हुए रात में ही आसपास के सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। जिला पुलिस, अग्निशमन विभाग और एमआईडीसी की विशेष बचाव टीम ने मौके पर पहुँचकर रिसाव रोकने के लिए तत्परता से काम शुरू किया। जिला पुलिस अधीक्षक नितिन बगाटे ने पुष्टि की कि स्थिति बेहद गंभीर थी क्योंकि टैंकर में मौजूद अस्थिर एलपीजी किसी भी समय विस्फोट का कारण बन सकती थी। एहतियातन, राजमार्ग पर यातायात को बावंडी-देवरुख-सखरपा और लांजा-देवधे मार्गों की ओर डायवर्ट कर दिया गया। बचाव कार्य अत्यंत संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें रिसाव को नियंत्रित करने, बची हुई गैस को दूसरे टैंकर में ट्रांसफर करने और पलटे टैंकर को भारी क्रेन की मदद से हटाने में करीब 15 घंटे लग गए। कड़ी मशक्कत और संयम के बाद मंगलवार को मार्ग पर यातायात फिर से बहाल कर दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर से हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही, मोड़ों की संरचना और सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने जाँच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही है।