
जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सोमथाना गांव निवासी परमेश्वर राम तायडे के रूप में हुई है। गुरुवार तड़के वाला–सोमथाना तालाब में एक बोरे में बंद अज्ञात शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, पंचनामा किया और शुरुआती साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता राम नाथ तायडे द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर हत्या का मामला तुरंत दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी मनीषा और उसके छोटे भाई ज्ञानेश्वर से पूछताछ शुरू की। दोनों शुरुआत में पुलिस को अस्पष्ट और विरोधाभासी बयान देकर गुमराह करने का प्रयास करते रहे। बाद में कड़ी पूछताछ में दोनों टूट गए और हत्या की बात कबूल कर ली। कबूलनामे के अनुसार, मनीषा और ज्ञानेश्वर के बीच गुप्त प्रेम संबंध था और उन्हें डर था कि परमेश्वर उनके संबंध का खुलासा कर देगा। इसी डर और तनाव के चलते दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, दोनों ने रात में योजनाबद्ध तरीके से परमेश्वर पर कुल्हाड़ी से हमला किया और सिर व चेहरे पर कई वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर, रस्सी से बाँधकर उसमें पत्थर डाल दिए, ताकि वह पानी में डूबा रहे। फिर बोरे को उठा कर तालाब में फेंक दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।




