
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बेहद चौंकाने और गंभीर मामला सामने आया है, जहां देर रात ऑफिस से घर लौट रही एक युवती ने कथित अपहरण के प्रयास से बचने के लिए चलती कैब से छलांग लगा दी। इस साहसिक कदम से युवती की जान तो बच गई, लेकिन उसे चोटें आईं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना थाना फेस-3 क्षेत्र की है। पीड़िता नोएडा के सेक्टर-68 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर की रात करीब 11:40 बजे युवती ने ऑफिस से घर जाने के लिए एक कैब बुक की थी। आरोप है कि कैब चालक ने जानबूझकर निर्धारित रूट से हटकर वाहन को दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया।
जब युवती ने इसका विरोध किया और सही रास्ते पर चलने के लिए कहा, तो आरोपी चालक ने न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि कार की खिड़कियां खोलने और उसे वाहन से उतरने से भी रोक दिया। पीड़िता के अनुसार, चालक ने उसे डराने-धमकाने की कोशिश की और इसी दौरान उसका मोबाइल फोन छीनने का भी प्रयास किया। इससे युवती को किसी गंभीर अनहोनी की आशंका होने लगी। जैसे ही वाहन की गति कुछ कम हुई, युवती ने हिम्मत दिखाते हुए चलती कार से छलांग लगा दी। इस दौरान उसे चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई। घटना के बाद पीड़िता के भाई ने थाना फेस-3 में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की और पीड़िता को इधर-उधर भटकाया गया। हालांकि, बाद में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश तेज की। आखिरकार थाना फेस-3 पुलिस ने 17 दिसंबर 2025 को वांछित अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र मुकेश को सेक्टर-69, नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। वह मूल रूप से ग्राम अमृत रबूपुर, थाना जसरथपुर, जिला एटा का निवासी है और वर्तमान में भंगेल, थाना फेस-2 क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी की शिक्षा आठवीं कक्षा तक है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा, खासकर रात के समय कैब सेवाओं की विश्वसनीयता और पुलिस की शुरुआती प्रतिक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है।




