
मुंबई। खार पुलिस ने खार वेस्ट इलाके में एक रियल एस्टेट कारोबारी पर जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज घटना 24 दिसंबर को खार रेलवे स्टेशन (पश्चिम) के सामने स्थित नीरा-विला बिल्डिंग में एक दुकान की ओनरशिप को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई, जिसमें 64 वर्षीय रियल एस्टेट बिजनेसमैन हेमंत दलाल पर बांस की छड़ी और हंसिया से हमला किया गया। समय पर मौके पर पहुंचकर खार पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल अनिल जाधव ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए हमले को रोका, जिससे दलाल की जान बच सकी। कोर्ट के आदेश से बढ़ा विवाद- एफआईआर के अनुसार, नालासोपारा ईस्ट निवासी हेमंत दलाल खार रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर नीरा-विला बिल्डिंग में स्थित एक प्रॉपर्टी के मालिक हैं, जिसको लेकर उनका रोशन पटेल उर्फ सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दलाल ने इस संबंध में बांद्रा (ईस्ट) की स्मॉल कॉजेज कोर्ट में मामला दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर 15 अप्रैल 2025 को एक बेलीफ के माध्यम से दुकान को सील किया गया और खार पुलिस की सुरक्षा में दुकान का कब्जा रोशन पटेल से लेकर दलाल को सौंप दिया गया। धमकियां और पूर्व शिकायत- कोर्ट के फैसले से नाराज आरोपियों ने कथित तौर पर दलाल को धमकाना शुरू कर दिया था, ताकि वे दुकान के पास न जा सकें। इसी के चलते दलाल ने घटना से दो दिन पहले रोशन पटेल के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एक नॉन-कॉग्निजेबल शिकायत भी दर्ज कराई थी। हमले की पूरी वारदात- 24 दिसंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे, जब हेमंत दलाल नीरा-विला बिल्डिंग के नीचे वाली गली में पहुंचे, तो उनकी रोशन पटेल से बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि रोशन पटेल ने दलाल पर बांस की छड़ी से हमला किया। शोर सुनकर उसी इलाके में रहने वाला विजय पटेल मौके पर पहुंचा और कथित तौर पर रोशन को हंसिया से “गला काटने” के लिए उकसाया। इसके बाद रोशन पटेल अपने घर से हंसिया लेकर आया और दलाल पर जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिससे उनके सिर, माथे, आंखों, हाथों सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। कॉन्स्टेबल की बहादुरी से बची जान- घटना के समय खार रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अनिल जाधव ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर अपनी लाठी से हंसिया के वार को रोका और दलाल की जान बचाई। गिरफ्तारी और इलाज- मुख्य आरोपी रोशन पटेल उर्फ सिंह और उसके साथी विजय पटेल को हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों के साथ हिरासत में ले लिया गया। घायल हेमंत दलाल को खार पुलिस की मोबाइल पेट्रोल टीम की मदद से तुरंत बांद्रा वेस्ट स्थित भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। कानूनी कार्रवाई—खार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 351(3) (आपराधिक धमकी), 49 (उकसाने का दंड), 3(5) सहित आर्म्स एक्ट और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कांस्टेबल अनिल जाधव की बहादुरी की सराहना की है।



