Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeCrimeआयुर्वेदिक ट्रीटमेंट सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, नाबालिग...

आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, नाबालिग समेत तीन पर केस

पुणे। पुणे क्राइम ब्रांच ने आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट सेंटर की आड़ में संचालित हो रहे वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग और वेश्यावृत्ति रोकथाम सेल द्वारा मंगलवार शाम करीब 4:45 बजे की गई। पुलिस ने कटराज निवासी स्पा ऑपरेटर विद्या मदन मंडले और आंबेगांव निवासी प्रमोद बबन खटपे के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है, जबकि स्पा मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। यह मामला पुलिस कांस्टेबल इमरान खान नदाफ की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंहगढ़ रोड स्थित आनंद नगर इलाके में ‘मनाली आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट सेंटर’ में मसाज और आयुर्वेदिक उपचार की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजा, जिससे सेंटर में अवैध गतिविधियों की पुष्टि हो गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आशा लता खापरे के नेतृत्व में गठित टीम—जिसमें अधिकारी ईश्वर अंधाले, बबन केदार, किशोर भुजबल और वैशाली खेडेकर शामिल थे—ने सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक महिला को पुलिस ने बचाया, जिसे कथित तौर पर पैसों का लालच देकर और मसाज ट्रीटमेंट के बहाने यौन सेवाओं के लिए मजबूर किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपी इस अवैध धंधे से प्राप्त रकम का उपयोग अपनी आजीविका के लिए कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 23,200 रुपये नकद, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments