Tuesday, December 23, 2025
Google search engine
HomeCrimeठाणे में चेन स्नैचिंग का शातिर आरोपी गिरफ्तार, 7 वारदातों का खुलासा,...

ठाणे में चेन स्नैचिंग का शातिर आरोपी गिरफ्तार, 7 वारदातों का खुलासा, लाखों के सोने के जेवर और स्कूटर बरामद

इंद्र यादव
ठाणे।
ठाणे शहर में बढ़ती चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठाणे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि सोने की चेन छीनने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपये के जेवरात और वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद किया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ और तकनीकी जांच के दौरान आरोपी ने ठाणे और नवी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में की गई कुल सात अलग-अलग चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक साथ कई मामलों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 118 ग्राम वजन के सोने के जेवर, जिनकी बाजार कीमत करीब 14,16,000 रुपए आंकी गई है। वारदात में प्रयुक्त जुपिटर स्कूटर, जिसकी अनुमानित कीमत 60,000 रुपए है। इस प्रकार पुलिस ने कुल 14,76,000 रुपए की संपत्ति जब्त की है। ठाणे और नवी मुंबई पुलिस के आपसी समन्वय, सतर्क निगरानी और तकनीकी जांच के चलते इस आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपी मुख्य रूप से सड़कों पर महिलाओं और राहगीरों को निशाना बनाकर जबरन सोने की चेन छीनकर फरार हो जाता था। इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता व कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments