
मुंबई। मुंबई के वर्ली इलाके में 25 वर्षीय युवती की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतका की मां की शिकायत के आधार पर वर्ली पुलिस ने युवती के मंगेतर और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मृतका वर्ली के सिद्धार्थ नगर की रहने वाली थी और 12 दिसंबर को उसने अपने घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुरुआत में इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में पीड़िता की मां द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायत में बताया गया है कि युवती की सगाई जून 2025 में ऋतिक साल्वी (25) से हुई थी। सगाई के बाद दोनों परिवारों के बीच शादी का खर्च बराबर बांटने की सहमति बनी थी, लेकिन बाद में ऋतिक की मां रंजना साल्वी (49) ने कथित तौर पर ₹10 से ₹20 लाख तक की दहेज राशि की मांग शुरू कर दी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतका का परिवार केवल ₹2 लाख देने की स्थिति में था। आरोप है कि इसके बाद मंगेतर और उसकी मां ने युवती के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और शादी को लेकर नकारात्मक रवैया अपनाया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। पीड़िता की मां ने पुलिस को मेडिकल दस्तावेज भी सौंपे हैं, जिनके अनुसार युवती की मौत से दो दिन पहले पोद्दार अस्पताल में उसका इलाज हुआ था और सोनोग्राफी कराई गई थी, जिसकी जानकारी कथित तौर पर मंगेतर पक्ष ने परिवार को नहीं दी। पुलिस ने यह भी बताया कि आत्महत्या से कुछ समय पहले युवती ने अपनी एक दोस्त को व्हाट्सएप संदेश भेजा था, जिसमें लिखा था—“त्याने सोडलं मला” (उसने मुझे छोड़ दिया)। इन तथ्यों के आधार पर वर्ली पुलिस ने ऋतिक साल्वी और उसकी मां रंजना साल्वी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।




