
मुंबई। घाटकोपर के कामराज नगर इलाके में एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। मृतका की पहचान अमीना इब्राहिम सिद्दीकी के रूप में हुई है, जिनका शव झाड़ियों में पड़ा मिला और गले पर धारदार हथियार से गहरे घाव पाए गए। पंत नगर पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर जांच तेज कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक अमीना अपने पति इब्राहिम सिद्दीकी और चार बच्चों के साथ कामराज नगर में रहती थीं, जबकि उनके पति ड्राइवर का काम करते हैं। बुधवार शाम अमीना की भाभी उनके घर आई थीं, जिसके बाद दोनों किसी काम से बाहर गईं और काम निपटाकर साथ में घर के लिए निकलीं, लेकिन अमीना देर रात तक घर नहीं लौटीं। काफी तलाश के बाद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने पंत नगर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा शुरू की गई तलाशी के दौरान गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे अमीना का शव कामराज नगर इलाके की झाड़ियों में मिला। सूचना मिलते ही पंत नगर पुलिस और स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और अमीना को राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे निजी दुश्मनी हो सकती है, हालांकि अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने समानांतर जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी की तलाश के लिए दस विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।




