
मुंबई। जोगेश्वरी इलाके में एक शादीशुदा महिला को उसके कथित प्रेमी द्वारा अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने और बदनाम करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मेघवाड़ी पुलिस ने आरोपी असलम शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले की विस्तृत जांच जारी है। शिकायतकर्ता 39 वर्षीय महिला अपने पति और बेटी के साथ जोगेश्वरी में रहती है, जबकि उसकी सास सिंधुदुर्ग में रहती हैं और कभी-कभी उनसे मिलने आती हैं। महिला का पति अंधेरी की एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी पहली मुलाकात असलम शेख से वर्ष 2012 में कल्याण के एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद करीब दस साल तक संपर्क नहीं रहा, लेकिन कुछ वर्ष पहले दोनों की दोबारा एक बाजार में मुलाकात हुई, जहां मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती कथित तौर पर प्रेम संबंध में बदल गई। इस दौरान असलम ने उसकी मां के कैंसर इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की। हालांकि करीब तीन साल पहले महिला ने इस रिश्ते को पूरी तरह खत्म करने का फैसला कर लिया। जब उसने असलम को इसकी जानकारी दी, तो उसने कथित तौर पर उसे गालियां दीं और उसके पति को उनकी निजी तस्वीरें भेजकर रिश्ता उजागर करने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि असलम लगातार उस पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजने का दबाव बनाता रहा। पति को सब कुछ बता देने के डर से जून 2025 में उसने कथित तौर पर उसे एक अश्लील तस्वीर और वीडियो भेज दिया। बाद में जब महिला ने असलम से मुलाकात कर रिश्ता खत्म करने और सभी तस्वीरें-वीडियो डिलीट करने को कहा, तो उसने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके पति और सास को मैसेज भेजकर उसके चरित्र पर आपत्तिजनक आरोप लगाए और दावा किया कि उसके कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध हैं। कुछ दिनों बाद आरोपी ने कथित तौर पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसके पति को भी भेज दिए। बाद में पति द्वारा वे तस्वीरें-वीडियो डिलीट कर दिए गए, जिसके बाद महिला ने पूरी घटना उन्हें बता दी। शिकायत के अनुसार इसके बाद भी असलम उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और रिश्ता बनाए रखने से इनकार करने पर और बदनाम करने की धमकी देता रहा। मानसिक उत्पीड़न और लगातार धमकियों से परेशान होकर महिला ने आखिरकार मेघवाड़ी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपी असलम शेख के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।



