
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान, जिसे श्री श्रृंगेरी मठ चलाता है, वहां यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। संस्थान के पूर्व संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर 32 छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें से 17 छात्राओं ने आरोप लगाया कि बाबा ने उन्हें अश्लील व्हाट्सऐप मैसेज भेजे, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिजिकली टच करने की कोशिश की। आरोपों के मुताबिक बाबा छात्राओं को कमरे में बुलाने, विदेश ट्रिप का लालच देने और बात न मानने पर फेल करने की धमकी देता था। संस्थान प्रशासन ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी बाबा फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बाबा की कार से 9 फर्जी डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं। पुलिस ने उसकी वॉल्वो कार भी जब्त की है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र की नकली नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का असली नाम पार्थ सारथी था, जिसे बदलकर उसने चैतन्यानंद सरस्वती कर लिया और इसके लिए अखबार में इश्तेहार भी प्रकाशित किया गया था। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार है और लगातार दबिश के बावजूद हाथ नहीं आया है। छात्राओं के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दर्जनों जगह छापेमारी की है और आरोपी को जल्द पकड़ने का भरोसा जताया है।