
मुंबई। ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मनपा के जोन ए के मेट्रो सिनेमा क्षेत्र में भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस पहल का नेतृत्व माननीय उपमुख्यमंत्री एवं मुंबई शहर जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया, जबकि कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान “एक दिन, एक साथ, एक साथ” के नारे के साथ श्रमदान किया गया। सड़कों और फुटपाथों की सफाई कर उन्हें पानी से धोया गया और सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी ली। इस अवसर पर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी, नगरीय विकास विभाग के प्रधान सचिव के.एच. गोविंद राज, प्रधान सचिव नवीन सोना, उपायुक्त (जोन 1) श्रीमती चंदा जाधव, सहायक आयुक्त जयदीप मोरे भी मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग, स्कूल-कॉलेज के छात्र, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पहल ने सामूहिक प्रयासों के माध्यम से स्वच्छ और स्वस्थ मुंबई के संकल्प को और सशक्त बनाया।