
इन्द्र यादव
ठाणे। ठाणे शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार गोखले रोड स्थित पोंक्षे वॉच जंक्शन पर हाल ही में एक लग्ज़री कार मालिक की लापरवाही ने पूरे इलाके की रफ्तार थाम दी। एक आलीशान मर्सिडीज-बेंज कार को गलत तरीके से सड़क के बीच खड़ा करने के कारण ठाणे महानगर पालिका (टीएमटी) की बसें फंस गईं और शहर का बड़ा हिस्सा करीब आधे घंटे तक जाम की चपेट में रहा।
एक कार, एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज (MH04 KD 7577) के मालिक ने अपनी कार को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया और मौके से चला गया। इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के चलते पीछे आ रही टीएमटी बस आगे नहीं बढ़ सकी। कुछ ही देर में पोंक्षे वॉच जंक्शन से लेकर टीन हाथ नाका तक करीब एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
बसों में फंसे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे परेशान
ट्रैफिक जाम में दर्जनों बसें और सैकड़ों वाहन फंस गए। चिलचिलाती धूप और उमस के बीच बसों में बैठे यात्री बेहाल हो गए। हालात ऐसे बने कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को मजबूरी में बसों से उतरकर पैदल ही अपनी मंजिल की ओर जाना पड़ा। यात्रियों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी देखी गई कि एक व्यक्ति की लापरवाही ने पूरे इलाके को जाम में झोंक दिया।
बिना पछतावे के चला गया कार मालिक
करीब 30 मिनट बाद जब कार मालिक मौके पर लौटा, तो लोगों को उम्मीद थी कि वह अपनी गलती स्वीकार करेगा। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो उसने माफी मांगी और न ही किसी तरह का पछतावा जताया। वह शांतिपूर्वक अपनी कार लेकर वहां से चला गया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क उठा।
यह सिर्फ गलत पार्किंग नहीं, बल्कि पैसे की ताकत का अहंकार है– यात्री
एक परेशान यात्री ने कहा- यह केवल ट्रैफिक नियम तोड़ने का मामला नहीं है, बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था के प्रति संवेदनहीनता और पैसे के घमंड का उदाहरण है। घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागरिकों ने ठाणे ट्रैफिक पुलिस को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या लग्ज़री और वीआईपी गाड़ियों के लिए नियम अलग हैं? क्या आम नागरिक के समय और सुविधा की कोई कीमत नहीं? यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या कुछ लोगों का व्यक्तिगत आराम सैकड़ों लोगों की परेशानी से बड़ा हो सकता है। अब निगाहें ठाणे ट्रैफिक पुलिस पर टिकी हैं कि वह इस रसूखदार कार मालिक के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।




