
मुंबई। सांताक्रूज में प्रेम प्रसंग से जुड़ी रंजिश के चलते एक हिंसक झड़प हुई, जिसमें धारदार हथियारों से किए गए हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हमला एक महिला के वर्तमान प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किया था, जिसका निशाना महिला का पूर्व साथी था। घायलों की पहचान सचिन वर्मा और सूरज कुमार बृजशाम द्विवेदी के रूप में की गई है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें भाभा अस्पताल, बांद्रा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सांताक्रूज पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अम्मार अज़ीम सैयद को उसके दो सहयोगियों अब्दुल्ला तबरेज कुरैशी और तोहिद वली खा* के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों पर हत्या के प्रयास (IPC की धारा 307) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना मंगलवार, 14 अक्टूबर की रात करीब 11:45 बजे सांताक्रूज में लिंक रोड की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। बताया गया कि सूरजकुमार द्विवेदी, जो मर्चेंट नेवी में क्रू मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ गजधर बांध, सांताक्रूज में रहते हैं, का अम्मार से एक महिला को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार रात जब सूरजकुमार अपने मित्र सचिन वर्मा के साथ लिंक रोड की ओर जा रहे थे, तभी अम्मार अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। कथित तौर पर तीखी बहस के बाद अम्मार ने सचिन को धमकाया और फिर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सचिन के सीने और पेट में गंभीर चोटें आईं, जबकि सूरजकुमार के पैर में गहरा घाव हुआ। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत भाभा अस्पताल पहुँचाया गया। सूचना मिलते ही सांताक्रूज पुलिस मौके पर पहुँची और एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने तकनीकी जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह हमला प्रेम त्रिकोण से उपजे विवाद का परिणाम था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी या नहीं।