
नासिक। नासिक जिले के डिंडोरी तालुका में गुरुवार दोपहर अचानक आई एक तेज धमाके जैसी आवाज ने लगभग 25 किलोमीटर के क्षेत्र में दहशत फैला दी। झटका इतना जोरदार था कि कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। स्थानीय लोग इस रहस्यमयी आवाज को लेकर असमंजस में पड़ गए, जिसके बाद तलाठी, तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे। प्रारंभिक अटकलों में भूकंप या किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह आवाज नासिक के ओझर स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सुखोई लड़ाकू विमान के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान उत्पन्न हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, जेट ने उड़ान भरने से पहले बेहद कम ऊंचाई पर तेज गति से उड़ान भरी, जिससे ‘सोनिक बूम’ की स्थिति बनी और तेज धमाका सुनाई दिया। यह घटना तब होती है जब कोई विमान ध्वनि की गति से तेज गति से यात्रा करता है। तेज आवाज से लोग भले ही चौंक गए हों, लेकिन पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है। केवल कुछ कांच टूटने की मामूली घटनाएं हुईं और कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांत रहने की अपील की। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले वर्ष निफाड़ तालुका में एक सुखोई विमान प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी खराबी के चलते खेत में गिरा था। उस हादसे में पायलट ने पैराशूट के जरिए सुरक्षित लैंडिंग की थी और केवल मामूली चोटें आई थीं।