
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी मिर्जापुर द्वारा कोन ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्राम सभाओं—हरसिंहपुर, मल्लेपुर और तिलठी में राहत कार्य चलाया गया। सपाइयों की टीम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर लंच पैकेट वितरित किए और उनकी पीड़ा को साझा करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी सतीश मिश्रा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अरशद अली, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष श्यामाचल यादव सहित राजकुमार यादव, अतुल दुबे, चंदन मिश्रा, रामानुज पांडे, विजय मौर्य, विजय यादव, मोहित यादव, टीपू सुल्तान, सचिन पाण्डेय, आकाश राव, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ खड़ा होना हर नागरिक और राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है, और पार्टी इस मानवीय कर्तव्य को पूरी संजीदगी से निभा रही है।