
मुंबई। सांताक्रूज़ (पूर्व) स्थित प्रसिद्ध श्री हनुमान सिद्धपीठ मंदिर में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महाआरती का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। श्री श्री 1008 ध्यानयोगी कुंडलिनी सम्राट महंत श्री ओमदासजी महाराज के पावन मार्गदर्शन में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागी होकर दिव्य अनुभूति प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चार, दीप आराधना और भंडारा के साथ आध्यात्मिक वातावरण चरम पर रहा। पूजा का विधिवत संचालन सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया, जिन्होंने इस अवसर पर समाज में सेवा, पारदर्शिता और अध्यात्म के संतुलित समन्वय पर बल दिया। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था नरेंद्र झा और सोनू पंडित के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस मौके पर विशेष अतिथि एवं श्रद्धालुगणों में अशोक सिंह, डॉ. दीप नारायण शुक्ला, संदीप सिंह, पवन पाठक, विशाल परब, एड. सोनल परब, कमलेश गुप्ता, बलबीर सिंह, सरबजीत सिंह, विजय गणाचार्य, अनिल गुप्ता, विक्की शिर्के, सुनील पवार, विनायक त्रिकाल, हितेश मेडेकर, प्रवीण जैन, रियाज मुल्ला, रत्नाकर शेट्टी, सुभाष गायकवाड़, अनिल मिश्रा, अरुण निषाद, शिव गुप्ता, आदित्य शुक्ला और सूरज सिंह उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति, सहयोग और सेवा का अनूठा समन्वय देखने को मिला। अन्नकूट प्रसाद वितरण के दौरान भक्तों ने एकता और सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आरती के साथ हुआ, जिसमें शामिल श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।




