Monday, December 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeनोएडा में पार्कों और सुनसान इलाकों में ब्लैकमेलिंग व लूटपाट करने वाला...

नोएडा में पार्कों और सुनसान इलाकों में ब्लैकमेलिंग व लूटपाट करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद

नोएडा एडीसीपी शेव्या गोयल

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पार्कों और सुनसान इलाकों में लोगों को निशाना बनाकर ब्लैकमेलिंग और लूटपाट करने वाले तीन शातिर आरोपियों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय एक आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। नोएडा एडीसीपी शेव्या गोयल ने बताया कि आरोपी शहर के अलग-अलग पार्कों में बैठे प्रेमी युगलों को निशाना बनाते थे। ये लोग चोरी-छिपे मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें और वीडियो बना लेते थे और बाद में खुद को किसी संगठन से जुड़ा या सामाजिक कार्यकर्ता बताकर उन्हें धमकाते थे। आरोपियों की धमकी होती थी कि अगर पैसे या मोबाइल फोन नहीं दिए गए तो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। बदनामी के डर से कई पीड़ित उनकी मांग मान लेते थे। उन्होंने बताया कि यह गिरोह केवल पार्कों तक सीमित नहीं था, बल्कि देर रात या सुनसान इलाकों में अकेले घूम रहे लोगों को भी डराकर उनके मोबाइल फोन छीन लेता था। इस तरह की कई शिकायतें लगातार थाना सेक्टर-५८ में मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल १२ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो अलग-अलग पीड़ितों से छीने गए या ब्लैकमेलिंग के जरिए हासिल किए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश कुमार, गजेंद्र सोलंकी और पवन के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की ब्लैकमेलिंग या लूटपाट का शिकार हुआ हो तो बिना डर के पुलिस से संपर्क करे, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments