Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeFashionNew Lookप्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में झांसी में जनपद स्तरीय...

प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में झांसी में जनपद स्तरीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

झांसी, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार की माननीय मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जनपद स्तरीय विकास परियोजनाओं, कोर कमेटी एवं जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों से योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मांगी और कहा कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय नए कार्यों एवं जीर्णोद्धार परियोजनाओं का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए, ताकि जनसहभागिता बढ़े।
किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को विद्युत विभाग से हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया गया। इस पर प्रभारी मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की बिजली किसी भी स्थिति में न काटी जाए और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि फसल को नुकसान न हो। उन्होंने 300 मीटर तक निःशुल्क विद्युत संयोजन एवं ओटीएस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए।
दिव्यांगजनों के लिए मासिक कैंप आयोजित करने के निर्देश
दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद में प्रतिमाह कैंप आयोजित कर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और उन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र आदि वितरित किए जाएं। उन्होंने इस कार्य में स्थानीय उद्यमियों के सहयोग की भी अपील की।
पोषण अभियान व आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा
आईसीडीएस एवं पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान अति कुपोषित बच्चों (SAM/MAM) के बेहतर प्रबंधन पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्ष 2023-24 और 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
महिला पॉलिटेक्निक व तकनीकी शिक्षा पर जोर
वीरांगना झलकारी बाई महिला पॉलिटेक्निक झांसी में 403 स्वीकृत सीटों के सापेक्ष कम प्रवेश पर मंत्री ने चिंता जताते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कर शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
आयुष्मान भारत योजना व स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 4,96,006 लाभार्थियों के उपचार पर मंत्री ने संतोष जताया। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई और अधिकारियों व सामाजिक संगठनों से टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें स्वस्थ करने का आह्वान किया गया।
फसल बीमा योजना में गड़बड़ी पर जांच के आदेश
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को वितरण में अनियमितताओं की जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मुद्दे पर विधायकों और एमएलसी ने भी बीमा कंपनियों व सीएससी की भूमिका की जांच की मांग की।
जनप्रतिनिधियों की शिकायतें और सुझाव
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार व्यवस्था, सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाएं लिखे जाने, ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी और विद्युत विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न जैसी समस्याएं उठाईं। प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण, विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति, सीएमओ सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने अंत में निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से साझा करें, ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments