
अहिल्यानगर। महाराष्ट्र के संगमनेर के कोकणगांव क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया, जब आम से लदे एक तेज़ रफ्तार ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर कोच बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा कोल्हार-घोटी राज्य मार्ग पर होटल भाग्यलक्ष्मी के सामने सुबह करीब 7 बजे हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस संगमनेर से शिर्डी और शनि शिंगणापुर की ओर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, जिनमें से अधिकांश यात्री महाराष्ट्र के बाहर से दर्शन के लिए आए हुए थे। हादसे में जिनकी मौत हुई उनमें प्रवीण सोपान कांदळकर (28, सुकेवाडी, संगमनेर), फिरोज लाला शेख (46, कसारा दुमाला, संगमनेर) और अंजु प्रवीण वाल्मिकी (39, पानीपत, हरियाणा) शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की घटनास्थल पर ही अत्यधिक रक्तस्राव और गहरी चोटों के चलते मृत्यु हो गई। ट्रक के क्लीनर की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता और मानवता का परिचय देते हुए राहत कार्य में भाग लिया और घायल यात्रियों को तुरंत पास के निजी अस्पतालों में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों में मुंबई निवासी हर्षिता सोनू वाल्मिकी, बिराला पूनम, सोनिया रमेश बिर्ला, रिया अजय चावरीया और संगमनेर निवासी मोहम्मद रफीक जलील शेख शामिल हैं। कुछ अन्य घायलों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और बारिश के चलते सड़क की फिसलन को हादसे का मुख्य कारण माना गया है। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरे, जिससे वाहनों को भारी क्षति हुई और ट्रक में लदे आम भी पूरी तरह बर्बाद हो गए। दुर्घटना की आवाज़ इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास का इलाका दहल उठा। संगमनेर तालुका पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य कर रही है और यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल सिस्टम, चेतावनी संकेतक और निगरानी तंत्र लगाए जाने की मांग की है। कोल्हार-घोटी मार्ग पर पूर्व में भी कई जानलेवा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ठोस सुरक्षा उपाय अब तक नहीं किए गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रत्नागिरी में रेड अलर्ट और पुणे में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे राज्यभर में सतर्कता की आवश्यकता बढ़ गई है। पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की अपील की है।