
मुंबई। राज्य के पशुपालन विभाग को अधिक प्रभावी और कार्यक्षम बनाने के लिए मंत्री पंकजा मुंडे ने एक और अहम निर्णय लिया है। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) ने गट अ के सहायक आयुक्त (पशुपालन संवर्ग) के 311 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले विभाग ने पशुधन विकास अधिकारी संवर्ग के 2,795 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। अब प्रशासनिक कार्यों को गति देने और विभाग की पहुंच को ग्रामीण स्तर तक मज़बूत करने के उद्देश्य से यह दूसरी बड़ी भर्ती की जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मार्गदर्शन में मंत्री मुंडे ने विभाग में रिक्तियों को भरने की प्राथमिकता दी है। विभाग में पर्याप्त अधिकारियों की अनुपस्थिति से किसानों और पशुपालकों को मिलने वाली सेवाएं प्रभावित हो रही थीं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। पंकजा मुंडे ने स्वयं इस प्रस्ताव का प्रशासनिक स्तर पर फॉलो-अप कर उसे मंजूरी तक पहुंचाया। उनके अनुसार, इस भर्ती से विभाग को प्रशिक्षित, सक्षम और गुणवत्ता-सम्पन्न अधिकारी मिलेंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों तक सेवाएं बेहतर ढंग से पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा, यह कदम न केवल विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार लाएगा, बल्कि पशुपालकों को समय पर और गुणवत्ता-युक्त सहायता उपलब्ध कराने में भी मदद करेगा। राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पशुधन से जुड़ी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक निर्णायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।