
पुणे। खडक़ पुलिस ने गुरुवार पेठ में स्थित 40 साल पुरानी माणिक ज्वेलर्स की दुकान से 70 किलो चांदी के गहने चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के राजेश महाराणिदिन सरोज (40) को गिरफ्तार किया है। चोरी में लगभग 67.60 लाख रुपये मूल्य की चांदी और 5 लाख रुपये नकद शामिल थे। घटना 14 सितंबर 2025 को हुई थी, जब चोर दुकान में घुसकर यह सामान लेकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चांदी के गहनों का बैग ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद माणिक ज्वेलर्स के मालिक विनोद देवी चंद परमार ने खडक़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा करते हुए एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी, जहां 18 सितंबर को राजेश सरोज को कुंडा, प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कपड़े बदलकर पुणे रेलवे स्टेशन से ट्रेन ली थी। पूछताछ में उसने 36 किलो 442 ग्राम चोरी की चांदी कबूल की, जिसे बरामद कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने गांव के साथियों के साथ पुणे और मुंबई में रहकर इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस मामले में खडक़ पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुडले, अनमल्दार कृष्णा गायकवाड़, अक्षय कुमार वाबल, विश्वजीत गोरे सहित कई अधिकारियों ने भूमिका निभाई, और यह ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश बंसोडे, डिप्टी पुलिस कमिश्नर कृषिकेश रावाले व एसीपी अनुजा माने के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ है।