
मुंबई। गोरेगांव ईस्ट के संतोष नगर इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय ड्राइवर शैलेश मिश्रा ने गुरुवार तड़के अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को शुरुआती जांच में यह अनुमान है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में चल रही परेशानियों के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। दिंडोशी पुलिस के अनुसार, मिश्रा सुबह करीब 1:30 बजे अपने फ्लैट में पंखे से लटके हुए पाए गए। पड़ोसी ने उन्हें बार-बार फोन करने पर जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मिश्रा की पत्नी करीब तीन महीने पहले मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह अकेले रह रहे थे। उन्हें वापस लाने की कोशिशें नाकाम रहीं और हाल ही में दोनों परिवारों के बीच हुई बातचीत भी बेनतीजा रही। पुलिस के अनुसार, बातचीत के बाद मिश्रा काफी तनाव में थे। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में मानसिक तनाव और घरेलू विवाद को संभावित कारण माना जा रहा है। इसी दिन एक दूसरी घटना में, कालाचौकी में एक 24 वर्षीय महिला पर उसके पूर्व प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला किया और बाद में खुदकुशी की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।




