Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeपेट्रोल डालकर ट्रेन में तीन लोगों को फूंका, रत्नागिरी से हिरासत में...

पेट्रोल डालकर ट्रेन में तीन लोगों को फूंका, रत्नागिरी से हिरासत में लिया गया आरोपी

केरल से कुछ दिन पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में दूसरे व्यक्ति को आग लगा दी थी. मामले को लेकर अब सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीम ने केरल ट्रेन फायर मामले में फरार आरोपी शाहरुख सैफी को मंगलवार (4 अप्रैल) रात महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है.

पुलिस ने कहा कि ट्रेन से कूदते समय आरोपी को चोट आ गई थी. जिसका इलाज रत्नागिरी के सिविल अस्पताल में चल रहा है, लेकिन जैसे ही उसे छापेमारी की सूचना मिली वह इलाज पूरा किए बिना अस्पताल से भाग गया. बाद में उसे पुलिस ने रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया.

पहले भी हिरासत में लिया गया है
एडिशनल डीजीपी एम आर अजीत कुमार ने बताया कि केरल पुलिस, आरपीएफ और अन्य एजेंसियों ने मंगलवार को इस मामले को लेकर एक मीटिंग की थी. केस की जांच के लिए एसआईटी की यह पहली बैठक थी जिसमें टीम के लोगों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया. एंटी टेररिज्म स्क्वाड के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार (3 अप्रैल) को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एटीएस की टीम ने बुलंदशहर के अकबराबाद मोहल्ले में छापेमारी की और शाहरुख को पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई थी. हालांकि टीम ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था.

क्या है मामला?
केरल के कोझिकोड में रविवार (2 अप्रैल) को एक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई थी. साथ ही 9 यात्री आग में झुलस गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments