
झाँसी, उत्तर प्रदेश। नगरा क्षेत्र के आज़ादपुरा स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर (नहर के पास) में 15 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और मंगल आरती के साथ शुरू हुए इस आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। जैसे ही कथा स्थल पर शंखनाद हुआ, सनातन संस्कृति की आध्यात्मिक ऊर्जा वातावरण में फैल गई और श्रद्धालुओं के हृदय भक्ति भाव से भर उठे। कथा व्यास आचार्य पं. पुष्पेंद्र दुबे जी महाराज ने प्रथम दिवस भागवत महात्म्य का रसपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला दिव्य दर्शन है। उन्होंने कहा कि भागवत मनुष्य को धर्म, सदाचार, करुणा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है और जीवन को सार्थक बनाने का संदेश देती है। इस पावन आयोजन की मुख्य यजमान शिल्पी रविन्द्र साहू रहीं, जिनके श्रद्धाभाव और सेवा-समर्पण से यह आयोजन आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बन गया है। कथा का कुशल संचालन पं. सियारामशरण चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा है, जिनकी सधी हुई वाणी और सुव्यवस्थित प्रबंधन से कथा स्थल पर अनुशासन और गरिमा बनी हुई है। कथा के शुभ अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की शुद्ध और शाश्वत शैली है। श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गीता हमें कर्म की मर्यादा सिखाती है और निष्काम भाव से कर्तव्य करने की प्रेरणा देती है। डॉ. सरावगी ने कहा कि आज के समय में गीता का संदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है, क्योंकि यह मनुष्य को अहंकार से दूर कर सेवा, सत्य और संयम की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने आगे कहा कि भागवत कथा का उद्देश्य केवल कथा श्रवण तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन को संस्कारों से जोड़ना है। जब घर-घर में श्रीमद्भागवत की ध्वनि गूंजती है, तब केवल मंदिर ही नहीं, बल्कि पूरा समाज पवित्र हो उठता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सनातन मूल्यों को अपनाकर नशा, हिंसा और भ्रम से दूर रहें तथा शिक्षा, सेवा और सदाचार को अपने जीवन का आधार बनाएं। कथा के प्रथम दिवस की आरती में श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। आरती में झाँसी सदर विधायक पं. रवि शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश साहू, भाजपा जिला महामंत्री अमित साहू, साहू समाज जिलाध्यक्ष सचिन साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न सभासद एवं सामाजिक प्रतिनिधि भरत सेन, नरेंद्र नामदेव, आशीष चौकसे, हरिओम मिश्रा, संदीप साहू (नगरा), मनोज साहू, आशीष मिश्रा, हर्ष राय, हरीश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा में उपस्थित रहे। संघर्ष सेवा समिति की ओर से कुसुम साहू, अनुज ठाकुर, संदीप नामदेव सहित अन्य कार्यकर्ता भी आयोजन में सक्रिय रूप से जुटे रहे और व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। श्रीमद्भागवत कथा के आगामी दिनों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य पर विस्तार से प्रसंग सुनाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और संस्कारों की प्रेरणा मिलेगी।




