
सतारा। महाराष्ट्र के लोनांद कस्बे में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें बेरहमी से की गई पिटाई के कारण एक युवक की मौत हो गई। यह सनसनीखेज घटना पुराने सब्जी मंडी क्षेत्र में शास्त्री चौक के पास स्थित भंडारी की देसी शराब की दुकान पर हुई। मामले में लोनांद पुलिस स्टेशन में छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान सूरज दिलीप जाधव (उम्र 30), निवासी शास्त्री चौक, लोनांद के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शनिवार 10 जनवरी की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच सूरज अपने दोस्तों के साथ देसी शराब की दुकान पर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी छोटी सी बात को लेकर वहां मौजूद लोगों से उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि हमलावरों ने सूरज जाधव को गालियां दीं और लात-घूंसे बरसाए। इसी दौरान आरोपी संपत भागूजी शेल्के ने एक मोटे पीवीसी पाइप से सूरज की पीठ, हाथ, पैर और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल सूरज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की मां सुनंदा दिलीप जाधव ने इस संबंध में लोनांद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने निंबोडी और लोनांद क्षेत्र के रहने वाले भगवान श्रीरंग शेल्के, अनिरुद्ध पुरुषोत्तम चांगन, संपत भागूजी शेल्के, सूर्यकांत शेल्के, सचिन नाना शेल्के और प्रवीण शेल्के के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलते ही उप-विभागीय पुलिस अधिकारी विशाल खंबे और सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस.जयपात्रे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक जांच कराई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। साथ ही, घटना से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस.जयपात्रे के मार्गदर्शन में मामले की गहन जांच जारी है। इस घटना से पूरे लोनांद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।




