
झांसी, उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी श्रीमती कमलेश कच्छल के मार्गदर्शन में झांसी महोत्सव के दौरान विधिक जागरूकता अभियान को नई दिशा और गति मिली। इस अवसर पर नशा मुक्ति, विधिक सहायता और आमजन को कानून से जोड़ने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की गईं। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी श्री शरद कुमार चौधरी ने झांसी महोत्सव स्थल पर नालसा की ‘डॉन स्कीम’ (DAWN Scheme – Drug Abuse and Wellness of Nation) के अंतर्गत आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य समस्या है, जिसे केवल अपराध के रूप में नहीं बल्कि एक बीमारी के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे से मुक्ति के लिए विधिक सहायता के साथ-साथ चिकित्सकीय सहयोग भी आवश्यक है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। रैली के उपरांत अपर जिला जज ने झांसी महोत्सव में स्थापित विधिक साक्षरता एवं सहायता हेल्प डेस्क (समाधान केंद्र) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात पैरा-लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) की कार्यशैली, उपलब्ध प्रचार सामग्री और आमजन को दी जा रही विधिक जानकारी का अवलोकन किया। उन्होंने पीएलवी को निर्देश दिए कि हेल्प डेस्क पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को धैर्यपूर्वक सुना जाए और उसे सरल व सहज भाषा में कानून से जुड़ी योजनाओं, अधिकारों और निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी जाए। श्री शरद कुमार चौधरी ने कहा कि झांसी महोत्सव जैसे बड़े सार्वजनिक आयोजनों में विधिक जागरूकता अभियान का विशेष महत्व है, क्योंकि यहां समाज के हर वर्ग के लोग पहुंचते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल उद्देश्य है। इस अवसर पर विधिक सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (एलएडीसीएस) के चीफ प्रतीक समाधिया, दीपक मणि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक आदिल जाफरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ लोगों को विधिक अधिकारों और योजनाओं के प्रति जागरूक करने का संकल्प दोहराया।




