
2 के लाइसेंस निलंबित एवं 2 को कारण बताओ नोटिस
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। श्री शशांक जिला कृषि रक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा बीघापुर, सुमेरपुर पाटन क्षेत्र में कीटनाशी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों पर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड वितरण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, कैश मेमो आदि की जांच की गई जांच में अनियमितता पाए जाने के स्थिति मे मे. शिव बीज भण्डार मनिका पुर, सुमेरपुर और किसान सेवा केंद्र पीठई खेड़ा सुमेरपुर को कारण बताओ नोटिस दिया गया। साथ ही किसान सेवा केंद्र पिठाई खेड़ा, दीप ट्रेडेस भद्योरा के कीटनाशी लाइसेंस मे प्राधिकार पत्र के इतर कीटनाशी रसायन का विक्रय किये जाने के कारण दोनों दुकानों का कीटनाशी लाइसेंस निलंबित कर दिया गया । साथ ही श्री रवि चंद्र प्रकाश, उप कृषि निदेशक उन्नाव द्वारा सफीपुर मे कीटनाशी विक्रेताओं कि दुकानों का निरिक्षण किया गया निरिक्षण के दौरान कीटनाशी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार कीटनाशकों की बिक्री करें दुकान पर रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड, कैश मेमो वितरण रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाए व संस्तुत मात्रा का बैनर एवं ग्रो सेफ पोस्टर कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी से प्राप्त कर अपने प्रतिष्ठान पर अवश्य लगवाए।दुकान कदापि न बंद करे, तथा कीटनाशको का विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही कृषकों को करे। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।




