Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
HomeCrimeमुंबई एटीएस ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को किया...

मुंबई एटीएस ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को किया गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच तेज

मुंबई। मुंबई एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने कफ परेड इलाके से एक ३० वर्षीय बांग्लादेशी महिला को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान बिलकिस बेगम सिरमिया अख्तर के रूप में हुई है, जो बिना किसी वैध यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज़ के मुंबई में रह रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर कफ परेड क्षेत्र में रह रहा है। सूचना के आधार पर एटीएस और कफ परेड पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी कर महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने कबूल किया कि वह बांग्लादेश की नागरिक है। जांच में सामने आया कि महिला को अगस्त २०२५ में क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में डिपोर्ट किया जा चुका था। इसके बावजूद वह दोबारा अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में दाखिल हुई और कफ परेड में किराए के कमरे में रह रही थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने महिला के पास से इंफिनिक्स कंपनी का एक मोबाइल फोन जब्त किया, जिसमें उसका बांग्लादेशी नेशनल आईडी नंबर मौजूद था। मोबाइल में सुरक्षित आईडी की तस्वीरों को डिजिटल सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है। कफ परेड पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ बीएनएस और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि डिपोर्ट किए जाने के बाद महिला दोबारा भारत में कैसे दाखिल हुई और क्या वह किसी अंतरराष्ट्रीय अवैध घुसपैठ नेटवर्क से जुड़ी हुई है। जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीरता से ले रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments