Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeMaharashtraश्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत समागम को लेकर...

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत समागम को लेकर नांदेड़ में विशेष श्रमदान अभियान

जिलाधिकारी की उपस्थिति में मैदान की सफाई, 2,000 से अधिक छात्रों व कर्मचारियों की भागीदारी

नांदेड़। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत समागम के अवसर पर आगामी 24 एवं 25 जनवरी 2026 को नांदेड़ शहर के असर्जन क्षेत्र स्थित सार्वजनिक बांधकाम विभाग के मोदी मैदान में भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अवधि में मैदान पर गुरुद्वारा की प्रतिकृति (दरबार साहिब) स्थापित की जाएगी, जिसके कारण श्रद्धालुओं को जूते-चप्पल के बिना, नंगे पांव प्रवेश करना होगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से जिलाधिकारी राहुल कर्डिले की उपस्थिति में विशेष श्रमदान अभियान चलाया गया। इस श्रमदान अभियान में नांदेड़ जिले के लगभग 1,500 छात्र, विभिन्न अकादमियों के 500 विद्यार्थी, महानगरपालिका के कर्मचारी तथा विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रमदान के माध्यम से मैदान में फैले कंकड़-पत्थरों को हटाकर पूरे परिसर की सफाई की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी रामेश्वर नाईक, क्षेत्रीय धर्मजागरण समिति के प्रमुख महेंद्रजी रायचुरा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अमोल इंगळे, तहसीलदार आनंद देऊळगावकर, शिक्षा अधिकारी माधव सलगर, रेडक्रॉस के हर्षद शहा, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त निलेश सुंकेवार, उपशिक्षा अधिकारी रामचंद्र पांचगे सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। खालसा हाईस्कूल, राजर्षि पब्लिक स्कूल, नागार्जुन हाईस्कूल, सचखंड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पुलिस भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, सोल्जर अकादमी, तोटेवाड़ फिजिकल अकादमी, नांदेड़ फिजिकल तथा गरुड़ा फिजिकल अकादमी के विद्यार्थियों ने भी इस श्रमदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस श्रमदान अभियान के माध्यम से गुरु के प्रति सेवा, समर्पण और प्रेम की भावना का अनुभव हुआ। नांदेड़ में सिख धर्म का एक महत्वपूर्ण तख्त स्थित होने के कारण इस शहादत समागम का विशेष धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व है। इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों एवं समुदायों के श्रद्धालु भाग लेंगे। ऐसे में जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने सभी नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments