Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeBusinessडीआरआई की बड़ी कार्रवाई: सीकर हाईवे पर 81 करोड़ की एमडी ड्रग्स...

डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: सीकर हाईवे पर 81 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, 270 किलो नशीला पदार्थ बरामद

जयपुर, राजस्थान। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार देर रात राजस्थान के सीकर हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 81 करोड़ रुपये मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त की है। यह संयुक्त कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई। सूत्रों के अनुसार, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन के जरिए बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर सीकर हाईवे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर रोका गया और तलाशी लेने पर वाहन से कुल 270 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान वाहन में सवार तस्करों को डिटेन कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से पकड़े गए संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही हैं, ताकि तस्करी के नेटवर्क और इसके अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय लिंक का पता लगाया जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को सैंपलिंग के लिए मौके पर बुलाया गया है। ड्रग्स के सैंपल लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बड़ा तस्करी रैकेट प्रतीत हो रहा है और आने वाले दिनों में इस मामले में महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments