Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeCrimeठाणे में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ...

ठाणे में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ आरोपी को दबोचा

ठाणे। ठाणे शहर में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच (यूनिट-1) ने एक अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने शील–दाईघर थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से किसी बड़ी आपराधिक वारदात की आशंका को समय रहते टाल दिया गया है। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों से पुख्ता सूचना मिली थी कि शील–दाईघर इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ आने वाला है, जो या तो हथियारों की बिक्री करने वाला है या किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए यूनिट-1 की टीम ने तत्काल इलाके में निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से दो देसी पिस्तौल (कट्टा) और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद हथियारों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है। जांच के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने ये हथियार कहां से हासिल किए, इनका इस्तेमाल किस आपराधिक वारदात में किया जाना था और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आरोपी का शहर या आसपास के इलाकों में सक्रिय अपराधियों से कोई सीधा या परोक्ष संबंध तो नहीं है। ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के सघन ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे। अवैध हथियार रखने, उनकी तस्करी करने या आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments