
अमेठी, उत्तर प्रदेश। अमेठी जिले में रविवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जायस थाना क्षेत्र के एक बस स्टॉप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज गति से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अत्यधिक तेज रफ्तार में था और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। नियंत्रण खोते ही ट्रक सीधे चाय की दुकान में घुस गया। घटना के समय दुकान के आसपास कई लोग मौजूद थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति को लेकर चिकित्सकीय निगरानी जारी है। घटना की सूचना मिलते ही जायस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले गई है। ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।




