Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeBollywoodकामाख्या बीट्स का नया पार्टी एंथम “मज़ा ले ले” रिलीज़, मुंबई में...

कामाख्या बीट्स का नया पार्टी एंथम “मज़ा ले ले” रिलीज़, मुंबई में भव्य लॉन्च पर सितारों की रही मौजूदगी

पूनम झा का “मज़ा ले ले” बना परफेक्ट पार्टी ट्रैक

मुंबई। संगीत, मस्ती और एनर्जी से भरपूर नया डांस पार्टी सॉन्ग “मज़ा ले ले” हाल ही में कामाख्या बीट्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ है और रिलीज़ के साथ ही इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस धमाकेदार गाने का भव्य लॉन्च और स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई के पीवीआर आइकॉन, अंधेरी में आयोजित की गई, जहां पूरी म्यूज़िक टीम के साथ बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। इस खास मौके पर मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अभिनेत्री पूजा चोपड़ा बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुईं। कार्यक्रम में फिल्म आशिकी के हीरो और बिग बॉस फेम राहुल रॉय, उनकी बहन ‘हरि मां’ प्रियंका, सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने गाने से जुड़े कलाकारों पूनम झा और मनोज झा को बधाइयां दीं। “मज़ा ले ले” को अपनी आवाज़ दी है पूनम झा और लोकप्रिय सिंगर देव नेगी ने। गाने का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है, जबकि इसकी एनर्जी से भरपूर कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर विष्णु देवा ने तैयार की है। सिनेमैटोग्राफी की ज़िम्मेदारी चेन्नई एक्सप्रेस फेम डडली ने निभाई है, जिसने वीडियो को एक भव्य और फिल्मी लुक दिया है। गाने में पूनम झा के साथ अनायरा गुप्ता और ईशान शंकर की जोड़ी भी नज़र आती है, जो डांस फ्लोर पर अपनी परफॉर्मेंस से खास आकर्षण पैदा करती है। गाने का संगीत पवन मुरादपूरी ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल एस. आर. भारती ने लिखे हैं।लॉन्च के दौरान गणेश आचार्य ने पूरी टीम की जमकर सराहना करते हुए कहा- ‘मज़ा ले ले’ एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है। इसकी कोरियोग्राफी, म्यूज़िक और परफॉर्मेंस—तीनों ही शानदार हैं। वहीं अभिनेत्री पूजा चोपड़ा ने पूनम झा की आवाज़ और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि वह आने वाले समय में म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करेंगी। कामाख्या बीट्स के संस्थापक मनोज झा ने बताया कि इस म्यूज़िक लेबल की शुरुआत खासतौर पर उभरते और प्रतिभाशाली कलाकारों—विशेषकर महिलाओं- को एक सशक्त मंच देने के उद्देश्य से की गई है। वहीं सिंगर और परफॉर्मर पूनम झा ने “मज़ा ले ले” को अपने सपनों की उड़ान बताते हुए अपने पति और पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। कुल मिलाकर, “मज़ा ले ले” सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि मस्ती, जुनून और सपनों को खुलकर जीने का उत्सव है, जो पार्टी प्लेलिस्ट में अपनी खास जगह बनाने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments