
मऊआइमा में बेटे ने पिता, बहन और मासूम भांजी की हत्या कर शव कुएं में फेंके
इंद्र यादव
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। प्रयागराज के मऊआइमा क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। साढ़े चार बीघा जमीन और संपत्ति के लालच में एक बेटे ने अपने ही पिता, बहन और मासूम भांजी की नृशंस हत्या कर दी और तीनों के शव कुएं में फेंक दिए। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। मृतकों की पहचान राम सिंह, उनकी बेटी साधना और साधना की नाबालिग बेटी आस्था के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा मुकेश पटेल लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार से नाराज था। इसी रंजिश में उसने इस खौफनाक अपराध को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपित ने सबूत मिटाने की नीयत से शवों को कुएं में फेंक दिया। घटना का खुलासा तब हुआ, जब परिवार के सदस्य अचानक लापता हो गए और गांव में इसकी चर्चा फैलने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। ड्रोन और स्थानीय लोगों की मदद से कुएं की तलाशी ली गई, जहां से तीनों शव बरामद हुए। इसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी आरोपी मुकेश का अपने छोटे भाई से विवाद हुआ था और उसने उस पर गोली भी चलाई थी। इस घटना के बावजूद समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी, जिस पर अब पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहले ही सख्ती बरती जाती, तो शायद यह दर्दनाक वारदात रोकी जा सकती थी। इस तिहरे हत्याकांड ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। जिस परिवार में कभी साथ और भरोसा था, वही संपत्ति के लालच की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि बढ़ते जमीन विवाद और टूटते पारिवारिक संबंध ऐसी घटनाओं को जन्म दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज को भी यह सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं।



