
साउथ सुपरस्टार प्रभास और हिट निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मेगा एक्शन-ड्रामा फिल्म में अब तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जिसके बाद इंडस्ट्री और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में अपने दमदार अभिनय से चर्चा में रहीं तृप्ति डिमरी अब पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। इससे पहले वह ‘बुलबुल’, ‘क़ला’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं। ऐसे में प्रभास जैसे पैन-इंडिया स्टार के अपोजिट नजर आना तृप्ति के करियर का एक बड़ा और निर्णायक कदम माना जा रहा है। ‘स्पिरिट’ तृप्ति डिमरी के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म उन्हें एक बार फिर ‘एनिमल’ की टीम- निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, निर्माता भूषण कुमार और सह-निर्माता प्रणय रेड्डी वांगा के साथ जोड़ रही है। सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए तृप्ति ने लिखा- अब तक यकीन नहीं हो रहा… इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए शुक्रगुज़ार हूं। संदीप सर, आपके विज़न का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि इससे पहले इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को फीमेल लीड के तौर पर चुना गया था, लेकिन शेड्यूल और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी शर्तों को लेकर बात नहीं बन पाई। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका ने तय समय से अधिक शूटिंग और अतिरिक्त भुगतान से जुड़ी शर्तें रखी थीं, जो निर्माता-निर्देशक को स्वीकार्य नहीं थीं। इसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। फिल्म ‘स्पिरिट’ को टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसे भव्य पैमाने पर पैन-वर्ल्ड रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास इस फिल्म में एक सख्त लेकिन भावनात्मक रूप से जटिल पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज़ में है और इसकी शूटिंग 2025 में शुरू होने की संभावना है, जबकि इसे 1 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किए जाने की योजना है। प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी पहले ही दर्शकों में भारी उत्सुकता जगा चुकी है और अब तृप्ति डिमरी की एंट्री ने इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। ‘स्पिरिट’ तेजी से भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार होती जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास और तृप्ति की यह नई जोड़ी दर्शकों के दिलों पर कैसी छाप छोड़ती है।




