Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeBollywoodनितिभा कौल ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, सरप्राइज प्रपोजल ने...

नितिभा कौल ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, सरप्राइज प्रपोजल ने जीता फैंस का दिल

मुंबई। ‘बिग बॉस 10’ से पहचान बनाने वाली और आज एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकीं नितिभा कौल ने अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक को फैंस के साथ साझा किया है। नितिभा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सगाई की खुशखबरी इंस्टाग्राम के जरिए दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। नितिभा ने अपनी इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया, जिसने फैंस को भावुक कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह प्रपोजल उनके लिए पूरी तरह से एक सरप्राइज था। वीडियो की शुरुआत में नितिभा की आंखों पर पट्टी बंधी होती है और उन्हें एक बेहद खूबसूरती से सजे हुए वेन्यू तक ले जाया जाता है। जैसे ही आंखों से पट्टी हटती है, सामने उनका बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर उन्हें हमेशा के लिए साथ निभाने का प्रस्ताव देता है। इस खास पल में नितिभा बिना किसी झिझक के तुरंत “हां” कह देती हैं। इस वीडियो के साथ नितिभा ने कैप्शन में लिखा- यह अब तक का सबसे आसान ‘हां’ था जो मैंने कहा। रिंग इमोजी के साथ लिखा गया यह कैप्शन उनके जज़्बातों को बखूबी बयां करता है। वीडियो के अलावा नितिभा ने अपने मंगेतर के साथ कई रोमांटिक और इंटीमेट तस्वीरें भी साझा की हैं। तस्वीरों की सीरीज में कहीं वह अपने होने वाले पति को किस करती नजर आती हैं, तो कहीं उनके मंगेतर घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते दिखते हैं। एक तस्वीर में दोनों के बीच की शानदार केमिस्ट्री साफ झलकती है, जिसे देखकर फैंस कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ नितिभा ने एक लंबा और भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते के सफर के बारे में खुलकर बात की। नितिभा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था—देर रात की फोन कॉल्स, एयरपोर्ट पर विदाइयां, अलग-अलग देशों में रहते हुए एक-दूसरे को मिस करना और कई बार आंसू भी इस रिश्ते का हिस्सा रहे। लेकिन हर मुश्किल और हर इंतजार इस पल के लिए पूरी तरह से वर्थ था। नितिभा ने अपने मंगेतर के लिए प्यार जताते हुए लिखा कि जैसा उन्होंने हमेशा सपना देखा था, ठीक वैसा ही उन्हें प्रपोज किया गया। उन्होंने कहा कि यह सरप्राइज, यह रिंग और सबसे बढ़कर वह शख्स, जिसने हमेशा उन्हें यह एहसास दिलाया कि वह दुनिया की सबसे लकी लड़की हैं-उनके लिए सब कुछ बेहद खास है। कैप्शन के अंत में नितिभा ने यह भी लिखा कि वह अब भी इस बात को समझने की कोशिश कर रही हैं कि वह अब आधिकारिक तौर पर मंगेतर बन चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments