Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeDesignबीड जिले में 1363 विकास कार्यों का भूमिपूजन, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के...

बीड जिले में 1363 विकास कार्यों का भूमिपूजन, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व पुरस्कार वितरण

बीड। बीड जिले में कुल 1363 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं विविध योजनाओं के उद्घाटन तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद बीड के अंतर्गत जिला वार्षिक योजना से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, टेनिस कोर्ट का उद्घाटन, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चलाए गए ‘दिवाली नए घर में’ अभियान का समापन किया गया। इसके साथ ही अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग की ओर से विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण, ध्वज निधि संग्रह में बीड जिला राज्य में प्रथम स्थान पर आने पर सम्मान, तथा आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह भी एक ही मंच पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बीड शहर के मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित ‘सहकार भवन’ इमारत का भूमिपूजन समारोह भी उपमुख्यमंत्री पवार के हाथों संपन्न हुआ।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि बीड जिले का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बीडवासियों से भारतीय संविधान और कानून का सम्मान करते हुए, दैनिक जीवन में अनुशासन बनाए रखने और जिले के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जनता के धन से किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि सभी कार्य टिकाऊ और प्रभावी हों। कार्यक्रम में सहकार मंत्री बाबासाहेब पाटील, सांसद बजरंग सोनवणे, विधायक विक्रम काले, प्रकाश सोलंके, सुरेश धस, संदीप क्षीरसागर, विजय सिंह पंडित, बीड की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष प्रेमलता पारवे, उपमुख्यमंत्री के सचिव राजेश देशमुख, जिलाधिकारी विवेक जॉनसन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितीन रहमान, तथा जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments