
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एमएसआरटीसी) के सभी बस स्टेशनों, बस स्टेशन परिसरों तथा प्रशासनिक भवनों में प्रत्येक 15 दिनों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक सुविधाएं प्रदान करना तथा एसटी की सकारात्मक छवि को और मजबूत करना है। इस अभियान के अंतर्गत बस स्टेशनों की बैठक व्यवस्था, फर्श, दीवारें, कांच, शौचालय, पेयजल स्थल, महिला विश्राम गृह, कार्यालय कक्ष आदि की गहन सफाई की जाएगी। साथ ही जमा कचरे, अनावश्यक झाड़ियों, विज्ञापन बोर्डों, जालों एवं गंदगी को हटाकर परिसर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। कचरा प्रबंधन के लिए अलग-अलग कचरा डिब्बे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कचरे का उचित वर्गीकरण और निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। यात्रियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानियां बरती जाएंगी। पेयजल स्थलों की नियमित सफाई एवं रखरखाव के भी निर्देश दिए गए हैं। इस स्वच्छता अभियान को स्थानीय स्वशासी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों, नागरिकों तथा एसटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता से प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। प्रत्येक बस स्टेशन पर अभियान के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुखों को सौंपी गई है। हर 15 दिन में आयोजित होने वाले इस स्वच्छता अभियान से एसटी बस स्टेशन अधिक स्वच्छ, स्वास्थ्यकर और यात्रियों के लिए सुखद बनेंगे, जिससे यात्री सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इस निर्णय से यात्रियों का विश्वास और अधिक मजबूत होगा, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की गई है।




