Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeMaharashtra : महाराष्ट्र में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर हुआ...

Maharashtra : महाराष्ट्र में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर हुआ पथराव, पुलिस की गाड़ियों में भी लगाई आग

Maharashtra : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो गुटों में मारपीट हो गई है. इसके बाद पथराव की खबर भी सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ निजी और पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई है. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है. छत्रपति संभाजीनगर के सीपी निखिल गुप्ता ने बताया कि, बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सांसद इम्तियाज जलील ने की घटना की निंदा
इस मामले को लेकर सांसद इम्तियाज जलील की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, नशा करने वाले लडकों ने आतंक मचाया है. पुलिस घटनास्थल पर देरी से पहुंची. कोई सीनियर अधिकारी नहीं था. इसकी डिटेल जांच होनी चाहिए. यह घटना निंदनीय है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं की शांति बनाये रखें. पुलिस कमीश्नर निखील गुप्ता ने कहा, रात के 12.30 बजे की यह घटना है. कुछ लडकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मैं अपील करता हूं की शांति से रहें. दंगाई पर कार्रवाई होगी. पुलिस अपना काम कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
रामनवमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर की मिली-जुली आबादी वाली बस्ती किराडपुरा स्थित राम मंदिर में भी तैयारियां चल रही थीं. रात करीब बारह बजे युवकों की टोली मंदिर की ओर जा रही थी. यहीं से तनाव की पहली चिंगारी भड़की. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ युवक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने युवकों को टक्कर मार दी और उनके बीच कहासुनी शुरू हो गयी. बाद में विवाद बढ़ गया. नारेबाजी होते ही दोनों गुट आपस में भिड़ गए.

मंदिर के सामने खड़े पुलिस वाहन को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया. भीड़ सुनने को तैयार नहीं थी. कुछ ही देर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. लेकिन लोगों ने भी पथराव किया और कार के शीशे तोड़ दिए. नतीजा यह हुआ कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. बाद में दमकल विभाग के वाहनों ने आग बुझाई. स्थानीय लोगों के मुताबिक भीड़ के नहीं सुनने पर धर्मगुरु को बुलाया गया. आजाद चौक से सिटी चौक तक पूरी पुलिस सड़क पर थी. अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. बता दें, 2 तारीख को यहां महाविकास आघाड़ी की रैली भी होनी है.

एआईएमआईएम के नेता ने शेयर किया वीडियो
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय पार्षद मोहम्मद नसीरुद्दीन ने राम मंदिर के अंदर से एक वीडियो शेयर किया और कहा कि “कुछ गलत खबर फैलाई गई थी कि कुछ बदमाशों ने मंदिर पर हमला किया था”. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील मौके पर पहुंचे और शहर में शांति बनाए रखने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments