
मुंबई। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) के औषध विभाग में औषध निरीक्षकों की भारी कमी का फायदा मेडिकल स्टोर्स संचालक उठा रहे हैं और महाराष्ट्र ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम से यह साफ होता है कि खार पूर्व ही नहीं, बल्कि पूरे मुंबई में कई मेडिकल स्टोर्स संचालक नियमों की अनदेखी कर मनमानी कर रहे हैं। बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को दोपहर के समय एफडीए मुंबई मंडल के औषध विभाग की औषध निरीक्षक जब खार पूर्व, साईबाबा रोड स्थित महादेव मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण के लिए पहुंचीं, तो यह खबर आग की तरह फैल गई और खार पूर्व के कई मेडिकल स्टोर्स अचानक बंद हो गए। करीब दो घंटे तक इलाके में मेडिकल स्टोर्स बंद रहे, जिनमें खार पूर्व, गोलीबार रोड स्थित फेयर केमिस्ट, सोलंकी मेडिकल, विक्रम केमिस्ट सहित अन्य कई मेडिकल स्टोर्स शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र की औषध निरीक्षक पूनम सलगांवकर हैं, जो अपने कार्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं देती हैं। इसी कारण मेडिकल स्टोर्स संचालक बेखौफ होकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जो आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक हो सकता है। औषध निरीक्षक के आने की मात्र खबर से ही मेडिकल स्टोर्स का बंद हो जाना इस बात का संकेत है कि नियमों की कितनी खुलकर अनदेखी की जा रही है। इसके बावजूद, ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित औषध निरीक्षक को कोई फर्क नही पड़ता है। इन्हे किसी शिकायत का इंतजार है या फिर किसी अनहोनी का।




