Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeFashionनववर्ष में नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ करेंगे जनपद/प्रदेश का...

नववर्ष में नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ करेंगे जनपद/प्रदेश का निर्माण: मुख्य अभियंता

यूपीईए झांसी की बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग का आह्वान

झांसी, उत्तर प्रदेश। नववर्ष में नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ जनपद एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति देने का संकल्प उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन (यूपीईए) झांसी शाखा की बैठक में दोहराया गया। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग इं. राजनाथ गुप्ता ने की। बैठक में जनपद और प्रदेश के विकास से जुड़ी निर्माण योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को लेकर गहन मंथन किया गया। मुख्य अभियंता इं. राजनाथ गुप्ता ने उपस्थित इंजीनियरों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विकास योजना की सफलता का आधार आपसी समन्वय है। यदि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जाए तो निर्माण कार्यों में आने वाली तकनीकी और प्रशासनिक बाधाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि किसी भी योजना को धरातल पर उतारने से पूर्व संबंधित सभी विभागों के साथ उसकी विस्तृत जानकारी साझा की जानी चाहिए, ताकि कार्य के दौरान अवरोध उत्पन्न न हों और परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हो सकें। बैठक के दौरान मुख्य अभियंता ने सिंचाई विभाग, आवास विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के इंजीनियरों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शपथ दिलाई कि सभी इंजीनियर पूर्ण संवेदनशीलता, तकनीकी दक्षता और नवाचार को अपनाते हुए प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य केवल भौतिक संरचनाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह जनजीवन को बेहतर बनाने और विकास की मजबूत नींव रखने का माध्यम हैं। मुख्य अभियंता ने विभागीय कार्यों में आ रही तकनीकी समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके व्यावहारिक समाधान को लेकर आवश्यक सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता बनाकर कार्य किया जाए, ताकि योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हों और राष्ट्र को समर्पित की जा सकें। बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग इं. बृजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग इं. संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इं. रजनीश गुप्ता, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन इं. दीपांकर चौधरी, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड इं. अवधेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता इं. संदीप शर्मा, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग इं. नितिन कुमार, इं. मनीष चौधरी, सहायक अभियंता आवास विकास इं. अभिनव तिवारी सहित इंजीनियर सत्यप्रकाश दुबे, रचित गौतम, सिद्धान्त मिश्रा और गौरव त्रिपाठी ने भी अपने-अपने विचार रखे और विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर बल दिया। बैठक के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का सभी सदस्यों को वितरण किया गया। एसोसिएशन के सचिव इं. संदीप शर्मा ने शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित इंजीनियरों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments