Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeFashionNew Lookविशेष रोल प्रेक्षक ने किया औचक निरीक्षण, SIR कार्यों की प्रगति का...

विशेष रोल प्रेक्षक ने किया औचक निरीक्षण, SIR कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

झांसी, उत्तर प्रदेश। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत विशेष रोल प्रेक्षक श्री जे.वी.एन.सुब्रमण्यम, संयुक्त सचिव, नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी के साथ 222-बबीना एवं 223-झांसी नगर विधानसभा क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन, मतदाताओं की मैपिंग तथा SIR कार्यों की जमीनी प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। विशेष रोल प्रेक्षक ने सर्वप्रथम तहसील सदर का निरीक्षण कर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त भरे हुए गणना प्रपत्रों की जांच की और वहां संचालित डिजिटाइजेशन व मैपिंग प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा बालिका इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, जहां चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए बीएलओ, बीएलए एवं स्पॉटिंग स्टाफ को प्रोत्साहित किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि SIR अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संपूर्ण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शिता एवं गंभीरता के साथ पूरी की जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों का वितरण निर्धारित समय-सीमा में घर-घर जाकर सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक ने बूथ पर उपस्थित मतदाताओं से भी संवाद किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान को निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, ईआरओ गोपेश तिवारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट अजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments