
झांसी, उत्तर प्रदेश। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर जनपद झांसी में विकास भवन सभागार में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम का माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुआ सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी, बौद्ध सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, भाजपा पदाधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों व आदर्शों को स्मरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण से हुआ, जिसके बाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अटल जी की प्रसिद्ध कविताओं का पाठ किया गया, जिससे उनके कवि-हृदय व्यक्तित्व को जीवंत रूप में याद किया गया। मुख्य अतिथि पवन गौतम ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेई को केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, आदर्श और सुशासन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने संवाद, सहमति और राष्ट्रहित पर आधारित जिस राजनीतिक संस्कृति की नींव रखी, वही आज भी भारतीय लोकतंत्र की शक्ति है। शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी ने सुशासन की व्याख्या करते हुए कहा कि इसका अर्थ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। विधायक जवाहरलाल राजपूत ने अटल जी के साहसी निर्णयों—परमाणु परीक्षण और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी ऐतिहासिक परियोजनाओं—को देश की प्रगति का आधार बताया। कार्यक्रम के दौरान सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित भाषण, कविता (एकल काव्य पाठ) एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में गार्गी जैन प्रथम, नम्रता राजपूत द्वितीय और राहुल जोशी तृतीय रहे; एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में सुधांशु द्विवेदी प्रथम, सना खान द्वितीय और रागिनी राजपूत तृतीय रहीं; वहीं निबंध प्रतियोगिता में खुशी मिश्रा प्रथम, नैना प्रजापति द्वितीय और मनीषा शुक्ला तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को क्रमशः 10 हजार, 5 हजार, 2500 रुपये तथा अन्य श्रेणियों में निर्धारित राशि के चेक प्रदान किए गए। जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार गौड़, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सुशील बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



