
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना राजुरा तालुका के सोंडो गांव के पास सुबह करीब 1.30 बजे हुई, जब एक मारुति सुजुकी अर्टिगा कार नागपुर से कागजनगर की ओर जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, TS 02 EN 5544 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार पुल के पास अचानक आए मोड़ का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण अनियंत्रित हो गई और सीधे पुल से नीचे जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में सलमा बेग, उक्शा सकारिन, अफजल बेग और साहिरा बेगम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर अब्दुल रहमान (28) सहित नुसरत बेगम, नजहत बेगम, साहिल निशा और अब्दुल अरहान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल चंद्रपुर जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि अन्य की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नागपुर में एक कार्यक्रम से लौटते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 225(बी), 106(1) तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच इंस्पेक्टर सुमित पारटेकी कर रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है और मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।




