Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeCrimeएएमयू कैंपस में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दहशत में विश्वविद्यालय

एएमयू कैंपस में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दहशत में विश्वविद्यालय

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) कैंपस में बुधवार रात एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान ४३ वर्षीय राव दानिश के रूप में हुई है, जो एएमयू के पूर्व छात्र थे और पिछले ११ वर्षों से विश्वविद्यालय परिसर स्थित एबीके हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब ८:५० बजे राव दानिश अपने दो साथियों के साथ रोज़ की तरह रात के खाने के बाद कैंपस में टहलने निकले थे। जब वे मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी के पीछे बनी कैंटीन के पास पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और कथित तौर पर बंदूक की नोक पर धमकाया। इसके बाद हमलावरों ने दानिश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्हें कुल तीन गोलियां मारी गईं, जिनमें से दो सिर में लगीं। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दानिश को तत्काल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी के पास हुई, जो शाम के समय आमतौर पर काफी भीड़भाड़ वाला इलाका रहता है। घटना की पुष्टि करते हुए एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि रात करीब ९ बजे गोलीबारी की सूचना मिली थी। बाद में पता चला कि घायल व्यक्ति एबीके स्कूल के शिक्षक दानिश राव थे, जिन्हें सिर में गोली लगी थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) नीरज जादौन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो हमलावरों ने शिक्षक पर गोली चलाई। घटना के बाद एएमयू की वाइस-चांसलर प्रो.नईमा खातून विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचीं। वहीं एसएसपी नीरज जादौन, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक और सीओ सिविल लाइंस सर्वम कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने क्राइम सीन की जांच और सबूत जुटाने के लिए स्थानीय पुलिस टीमों के साथ डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी तैनात किया है। हमलावरों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए एएमयू कैंपस और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिकायत और शुरुआती जांच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments