
मुंबई। गोरेगांव पुलिस ने गोरेगांव इलाके में स्थित अरोमा लग्जरी स्पा में मसाज सर्विस की आड़ में चलाए जा रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में स्पा के मैनेजर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि छापेमारी के दौरान सात युवतियों को रेस्क्यू किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्पा मैनेजर श्रवण संतोष दुबे और उसके सहायक दिलीप संजीव यादव के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम (PITA) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, अरोमा लग्जरी स्पा गोरेगांव के एम.जी. रोड स्थित एकवीरा प्रसाद बिल्डिंग में संचालित हो रहा था। पुलिस इंस्पेक्टर मनोज पाटिल को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा में मसाज सर्विस के नाम पर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक नकली ग्राहक भेजा, जिसने मैनेजर श्रवण दुबे से संपर्क कर मसाज के साथ “स्पेशल सर्विस” की मांग की। आरोप है कि दुबे ने दिलीप यादव की मदद से कई महिलाओं को दिखाया और ग्राहक से एक महिला चुनने को कहा। सौदा तय होते ही नकली ग्राहक ने तय संकेत के तहत पुलिस को मिस्ड कॉल दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत छापा मारकर पैसों के लेन-देन के दौरान दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान कुछ महिलाएं भागने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षित हिरासत में ले लिया। इस ऑपरेशन में कुल सात युवतियों को बचाया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद महिला आश्रय गृह भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मसाज सर्विस के बहाने ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते थे, जिसमें से बड़ा हिस्सा खुद रख लेते थे और शेष रकम महिलाओं को दी जाती थी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।



