
भिवंडी। भिवंडी-निज़ामपुर शहर नगर निगम (बीएनसीएमसी) प्रशासन ने आगामी नगर निगम चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर आयुक्त एवं मुख्य चुनाव अधिकारी अनमोल सागर ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक, तकनीकी और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, उप-विभागीय अधिकारी अमित सनाप, अतिरिक्त नगर आयुक्त विट्ठल डाके और नयना ससाने, उपायुक्त विक्रम दराडे तथा बालकृष्ण क्षीरसागर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और चुनाव रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त अनमोल सागर ने बताया कि शहर में कुल सात चुनाव रिटर्निंग अधिकारियों (ईआरओ) की नियुक्ति की गई है, जिन्हें अलग-अलग वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि चुनाव प्रबंधन में किसी प्रकार की चूक न हो। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, बीएनसीएमसी क्षेत्र में कुल 6,69,033 मतदाता हैं, जिनमें 3,80,623 पुरुष, 2,88,097 महिला और अन्य श्रेणी के 313 मतदाता शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए शहर भर में 750 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 820 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और 1,640 बैलेट यूनिट्स की व्यवस्था की गई है। मतदान कार्य में कुल 4,590 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके को सौंपी गई है। इसके तहत छह विशेष प्रवर्तन दस्तों का गठन किया गया है, जिनमें पांच वार्ड-स्तरीय और एक केंद्रीय टीम शामिल है। ये टीमें वीडियो व्यूइंग स्क्वॉड, स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस यूनिट और मतदाता जागरूकता टीमों के सहयोग से चुनावी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगी। नगर आयुक्त ने यह भी जानकारी दी कि समावेशी और मतदाता-अनुकूल चुनाव प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के क्षेत्र में एक महिला-प्रबंधित ‘पिंक पोलिंग बूथ’ और एक मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। प्रशासन का दावा है कि इन सभी उपायों के जरिए भिवंडी-निज़ामपुर नगर निगम चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएंगे।




