
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। जनपद उन्नाव के थाना सोहरामऊ अंतर्गत कस्बा जैतीपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस बल के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों, बाजारों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पैदल गश्त के साथ-साथ क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। बिना वैध कागजात अथवा संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है। साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। पुलिस की इस गश्त और चेकिंग अभियान से कस्बा जैतीपुर के लोगों ने राहत और सुरक्षा का अनुभव किया तथा पुलिस के प्रयासों की सराहना की।




