
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र के नगर पंचायत मोहान तिराहे के झाऊ शिवाला मंदिर के पास किसान पब्लिसिटी प्रिंटिंग प्रेस का क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत ने फीता काटकर शुभारंभ किया किसान पब्लिसिटी नगर पंचायत मोहान तिराहे के झाऊ शिवाला मंदिर के पास खोला गया है जिसमें मुख्य रूप से हैंड बिल, बैनर ,स्टीकर, पोस्टर, विनायल, ग्लोशाइन बोर्ड ,पंपलेट, लेटर हेड बिल बुक, विजिटिंग कार्ड, एवं टी-शर्ट व अर्जेंट प्रिंटिंग के लिए सुविधा उपलब्ध है हसनगंज क्षेत्र में प्रिंटिंग न होने से क्षेत्र वासियों को उन्नाव व लखनऊ जाकर प्रिंटिंग इत्यादि कार्य कराना पड़ता था किसान पब्लिसिटी का शुभारंभ होने लोगों को सुविधा मिलेगी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत मोहान अध्यक्ष समरजीत यादव, सभासद मोहसिन कुरैशी, कपिल निगम, हुसैन आलम, ऐनुद्दीन, पूर्व सभासद विजय यादव, पूर्व सभासद संदीप कुमार, सिराजुल हसन, अख्तर हुसैन के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे किसान पब्लिसिटी शुभारंभ के मौके पर किसान पब्लिसिटी के ऑनर (मालिक) सैय्यद अफजाल से बात करने पर उन्होंने बताया हसनगंज क्षेत्र में प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े सभी कार्यों को कराने के लिए लोगों को उन्नाव व लखनऊ जाकर कराना पड़ता था अब मोहान में किसान पब्लिक सिटी खुलने से लोगों को क्षेत्र में ही सुविधा मिल सकेगी लोगों का समय बचेगा उचित मूल्य पर कार्य होगा।



